Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

अंडर-23 टूर्नामेंट में भारत ने नीदरलैंड को 2-2 के ड्रॉ पर रोका, अब अगला मुकाबला यूक्रेन से

मैच में भारत के लिए अन्नू और ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल किए

अंडर-23 हाॅकी टूर्नामेंट
X

अंडर-23 हाॅकी टूर्नामेंट भारत बनाम नीदरलैंड

By

Amit Rajput

Published: 21 Jun 2022 9:23 AM GMT

आयरलैंड के डबलिन में चल रही पांच देशों के अंडर-23 हाॅकी टूर्नामेंट में भारत ने नीदरलैंड को 2-2 के ड्रॉ पर रोका। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में गेंद के लिए जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई। मैच में भारत के लिए अन्नू (19वें मिनट) और ब्यूटी डुंगडुंग (37वें मिनट) ने गोल किए जबकि नीदरलैंड की तरफ से ब्रॉवर एम्बर (13वें मिनट) और वैन डेर ब्रोक बेलेन (17वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

इस मैच में नीदरलैंड की महिला खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। जिसके कारण टीम ने शुरुआती पांच मिनट में लगाताार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए। हालांकि भारत ने इन पर गोल नहीं होने दिए, लेकिन एम्बर ने 13वें मिनट में गोल करके नीदरलैंड को बढ़त दिला दी। जिसे वान डेर ब्रोक बेलेन ने 17वें मिनट में दोगुना कर दिया। जिसके बाद बढ़त 2-0 पर पहुंच गई। इसके बाद भारत ने जवाबी हमला करके पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिसे 19वें मिनट में अन्नू ने गोल में बदला।

इसके बाद अंतिम दो हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया। उप-कप्तान ब्यूटी डुंगडुंग ने 37वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीम को मौके मिले लेकिन कोई भी उनका फायदा नहीं उठा पाई।

अब भारतीय महिला टीम बुधवार को टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में यूक्रेन से भिड़ेगी।

Next Story
Share it