Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाया भारत, अंतिम मैच दक्षिण कोरिया से हुआ 4-4 से ड्रॉ

अब भारत का सामना नंबर तीन के लिए जापान से होगा

एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाया भारत, अंतिम मैच दक्षिण कोरिया से हुआ 4-4 से ड्रॉ
X
By

Amit Rajput

Published: 31 May 2022 3:00 PM GMT

इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे हाॅकी एशिया कप में मंगलवार को अंतिम चार में भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ। यह मुकाबला फाइनल के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण था। यह मैच चारों क्वार्टर के बाद 4-4 के गोल स्कोर पर ड्रॉ रहा। इस नतीजे के बाद अब भारत खिताबी दौड़ से बाहर हो गया है। अब भारत का सामना नंबर तीन के लिए जापान से होगा। जबकि बेहतरीन गोलों के अंतर के कारण दक्षिण कोरिया की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।

वीरेंद्र लाकड़ा के नेतृत्व में अंतिम 4 के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की। टीम के फारवर्डो ने शुरूआत से ही दक्षिण कोरिया के गोल पोस्ट पर हमला बोलना शुरू कर दिए। जिसका फल भारत को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला।

पेनेल्टी कॉर्नर पर भारत ने गोल करके मैच में पहला गोल किया। भारत के लिए नीलम ने पहला गोल दागा। पहले क्वार्टर के खत्म होने से पहले ही कोरिया ने पाँलिटी कार्नर पर गोल करके 1-1 से बराबरी कर ली। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही कोरिया ने 18वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया इसी के साथ उसने मैच मे 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन एक बार फिर भारत ने वापसी की और स्कोर 2-2 पर बराबर कर दिया। भारत ने फिर 22वें मिनट में अपना तीसरा और कोरिया ने 27वें मिनट में अपना तीसरा गोल किया।

भारत ने तीसरे क्वार्टर में बढ़त बना ली है। टीम ने चौथा गोल कर दिया है। मरीसवारेन शक्तिवेल ने भारत का चौथा गोल दागा। भारत को कोरिया के एक खिलाड़ी को मिले ग्रीन कार्ड का भी फायदा मिला। कोरिया ने तीसरे क्वार्टर के आखिरी में अपना चौथा गोल करके एक बार फिर स्कोर को बराबर किया। दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 गोल किए थे। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए।

भारत ने आखिरी कुछ मिनट में गोल करने के लिए तेजी दिखाई। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ये मैच 4-4 के स्कोर के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय खिलाड़ी मायूस रहे, जबकि कोरिया खिलाड़ी ड्रॉ के बावजूद खुश हैं। अब कोरिया की टीम फाइनल खेलेगी जबकि भारतीय टीम जापान के साथ नंबर 3 के लिए खेलेगी।

Next Story
Share it