Begin typing your search above and press return to search.
हॉकी
IND Vs SA Hockey Series: भारत ने जीत के साथ किया किया आगाज, 5-1 से दी मात
इस मैच की हीरो रानी रामपाल रही जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए 12वें मिनट में पहला गोल किया
भारतीय महिला हॉकी टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की हैं। पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराया। इस मैच की हीरो रानी रामपाल रही जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए 12वें मिनट में पहला गोल किया, जिसकी मदद ने टीम ने जीत पाई। रानी ने पिछले साल जून में एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021-22 में बेल्जियम के खिलाफ खेलने के बाद टीम में वापसी की हैं।
रानी के बाद मोनिका (20वां), नवनीत कौर (24वां), गुरजीत कौर (25वां) और संगीता कुमारी (30वां) ने गोल दागे।
वहीं साउथ अफ्रीका को तरफ से एकमात्र गोल 44वें मिनट में कप्तान कानिता बॉब्स ने किया। इस तरह भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली।
पहले मैच की जीत के बाद अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाना हैं।
Next Story