Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

IND VS AUS Series: भारत ने किया उलटफेर, लगातार दो हार के बाद तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

इस जीत के बावजूद भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हैं।

IND VS AUS Series: भारत ने किया उलटफेर, लगातार दो हार के बाद तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 30 Nov 2022 1:16 PM GMT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय पुरुष टीम ने उलटफेर करके ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हरा दिया हैं। लगातार दो हार के बाद सीरीज में भारत की यह पहली जीत हैं।

बुधवार को हुए मुकाबले में भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल किया। हरमनप्रीत के बाद अभिषेक, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह ने गोल दागे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक ने पहला गोल किया।

इस जीत के बावजूद सीरीज में भारत 1-2 से पीछे हैं। भारतीय टीम को पहले दो मैचों में 4-5 और 4-7 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें दोनों टीमों के बीच चौथा मैच शनिवार और आखिरी मैच रविवार को होना हैं।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पांच की यह सीरीज 13 जनवरी से शुरू होने वाले हॉकी विश्व कप की तैयारी की नजर से बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Next Story
Share it