हॉकी
IND VS AUS Series: दूसरे मुकाबले में भी भारत को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त से आगे
दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-4 से हारा दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज में भारतीय हॉकी टीम के हाथ से दूसरा मैच भी चला गया। रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-4 से हारा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त से सीरीज में आगे हैं।
भारतीय टीम ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक तरीके से करते हुए हरमनप्रीत द्वारा मैच का पहला गोल करा और 1-0 की बढ़त ले ली, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक के एक तीन गोल करके बढ़त अपने हिस्से कर ली। हालाकि भारत ने भी वापसी की और 2 पेनाल्टी कॉर्नर खोने के बाद दूसरा गोल करा। यह दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने किया। हाफ टाइम होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल करके स्कोर को 4-2 पर कर दिया।
दो क्वार्टर खत्म होने के बाद तीसरे क्वार्टर खत्म होने से पहले भारत के लिए मोहम्मद राहिल ने तीसरा गोल दागा। राहिल के बाद हरमनप्रीत ने आखिरी पलों में टीम के लिए चौथा गोल करा। लेकिन हरमनप्रीत का यह गोल भारत को जीत न दिला सका। और भारतीय टीम को 4-7 के स्कोर के साथ हार का सामना करना पड़ा।