Begin typing your search above and press return to search.
हॉकी
IND VS AUS Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया, सीरीज में 3-1 से बनाई अजेय बढ़त
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह ने 25वें मिनट ने टीम के लिए इकलौता गोल किया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हरा दिया और सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाते हुए जीत अपने नाम कर ली।
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह ने 25वें मिनट ने टीम के लिए इकलौता और मैच का पहला गोल किया। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन उसके बाद टीम धीरे धीरे कमजोर पड़ती दिखाई दी। तीसरे क्वार्टर तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया था।
बता दें इससे पहले बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में भारत ने आखिरी क्षणों में गोल करके ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया था और सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी थी।
दोनों टीमों के बीच पांचवा यानी की आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
Next Story