हॉकी
बकाया पैसों की वजह से अस्पताल में घंटो तक पड़ा रहा पाकिस्तानी ओलंपियन मंजूर हुसैन का शव
हुसैन हृदय रोग से पीड़ित थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पाकिस्तानी हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन मंजूर हुसैन की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई जिसके बाद उनका शव लाहौर के एक निजी अस्पताल में इलाज का बकाया भुगतान नहीं होने के कारण घंटो पड़ा रहा, और सौंपने से मना कर दिया गया। हुसैन हृदय रोग से पीड़ित थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इलाज की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर अस्पताल प्रबंधन ने इस पूर्व दिग्गज के शव को कई घंटों तक अपने पास रखा। जिसके बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने मामले का संज्ञान लिया, पांच लाख रुपये (PKR) के भुगतान की व्यवस्था की और उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मंजूर जूनियर के नाम से मशहूर 64 वर्षीय हुसैन 1976 और 1984 के ओलंपिक में क्रमश: कांस्य और स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वह 1978 और 1982 में विश्व कप विजेता हॉकी टीमों का भी हिस्सा रहे चुके थे।