हॉकी
Hockey World Cup: भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुए मिडफिल्डर हार्दिक सिंह
हार्दिक की राजकुमार पाल को टीम में लिया गया है।
ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्रॉसओवर मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं। टीम के मिडफील्डर खिलाड़ी हार्दिक सिंह अपनी चोट से उभर नहीं पाए है और यही वजह है कि वह एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप से बाहर हो गए।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले के दौरान हार्दिक घायल हो गए थे, जिसके बाद वह वेल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। हार्दिक की राजकुमार पाल को टीम में लिया गया है।
हार्दिक के बाहर होने पर हॉकी इंडिया ने कहा, "हार्दिक एफआईएच विश्वकप में आगे नहीं खेल पाएंगे। यह फैसला वेल्स के खिलाफ उन्हें विश्राम देने और फिर इसके बाद उनकी चोट का आकलन करने के बाद किया गया।''
वहीं टीम की रणनीति को लेकर भारतीय कोच ग्राहम ने कहा, "हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच तथा विश्व कप के आगामी मैचों के लिए हार्दिक सिंह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को रखने का मुश्किल फैसला करना पड़ा।''
बता दें भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड से होना हैं। अगर भारत रविवार को होने वाले क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो क्वार्टर फाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा।