हॉकी
Hockey World Cup: विश्व कप के आगाज में कुछ ही समय बाकी, जानें कब, कहां और किसके बीच होंगे मुकाबले
भारत का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन से होना है।
हॉकी विश्व कप की शुरुआत में अब कुछ समय ही बाकी रह गया हैं। ओडिशा में आयोजित होने वाले विश्व कप के सारे मुकाबले भुवनेश्वर ऑफ राउरकेला में खेले जाएंगे। इस विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही है, जिन्हें चार ग्रुपों में बाटा गया हैं।
विश्व कप का उद्घाटन मैच 13 जनवरी 2023 को होगा जबकि 29 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
सभी टीमों को चार पूल में विभाजित किया गया हैं। पूल ए में जहां ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और साउथ अफ्रीका को रखा गया है वहीं पूल बी में बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान की टीम शामिल हैं। पूल सी में नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली है। भारत की बात करें तो भारतीय टीम को पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया हैं।
भारत का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन से होना है, जिसके बाद टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। वहीं तीसरा मुकाबला भारत का वेल्स से है जो 19 जनवरी को खेला जाएगा।
हॉकी विश्व कप का पूरा शेड्यूल:
13 जनवरी को होने वाले मुकाबले
दोपहर 1 बजे- अर्जेंटीना बनाम साउथ अफ्रीका
दोपहर 3 बजे- ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस
शाम 5 बजे- इंग्लैंड बनाम वेल्स
शाम 7 बजे- भारत बनाम स्पेन
14 जनवरी को होने वाले मुकाबले
दोपहर 1 बजे- न्यूजीलैंड बनाम चिली
दोपहर 3 बजे- नीदरलैंड बनाम मलेशिया
शाम 5 बजे- बेल्जियम बनाम कोरिया
शाम 7 बजे- जर्मनी बनाम जापान
15 जनवरी को होने वाले मुकाबले
शाम 5 बजे- स्पेन बनाम वेल्स
शाम 7 बजे- इंग्लैंड बनाम भारत
16 जनवरी को होने वाले मुकाबले
दोपहर 1 बजे- मलेशिया बनाम चिली
दोपहर 3 बजे- न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड
शाम 5 बजे- फ्रांस बनाम साउथ अफ्रीका
शाम 7 बजे- अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
17 जनवरी को होने वाले मुकाबले
शाम 5 बजे- कोरिया बनाम जापान
शाम 7 बजे- जर्मनी बनाम बेल्जियम
19 जनवरी को होने वाले मुकाबले
दोपहर 1 बजे- मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड
दोपहर 3 बजे- नीदरलैंड बनाम चिली
शाम 5 बजे- स्पेन बनाम इंग्लैंड
20 जनवरी को होने वाले मुकाबले
दोपहर 1 बजे- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
दोपहर 3 बजे- फ्रांस बनाम अर्जेंटीना
शाम 5 बजे- बेल्जियम बनाम जापान
शाम 7 बजे- कोरिया बनाम जर्मनी
24 जनवरी को होने वाले मुकाबले
शाम 4.30 बजे- पहला क्वार्टर फाइनल
शाम 7.00 बजे- दूसरा क्वार्टर फाइनल
25 जनवरी को होने वाले मुकाबले
शाम 4.30 बजे- तीसरा क्वार्टर फाइनल
शाम 7.00 बजे- चौथा क्वार्टर फाइनल
27 जनवरी को होने वाले मुकाबले
शाम 4.30 बजे- पहला सेमीफाइनल
शाम 7.00 बजे- दूसरा सेमीफाइनल
29 जनवरी को होने वाले मुकाबले
शाम 4.30 बजे- कांस्य पदक के लिए मैच
शाम 7.00 बजे- स्वर्ण पदक के लिए मैच