हॉकी
Hockey World Cup: भारतीय टीम को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी
भारत का तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को वेल्स से होना हैं।
ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम ने अब तक मैच खेले है, जहां एक मैच में भारत को जीत मिली वहीं एक मैच ड्रा रहा। भारतीय टीम ने स्पेन के खिलाफ जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरुआत की थी जिसके बाद टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ जहां मैच ड्रा रहा। और अब भारत का तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को वेल्स से होना हैं।
लेकिन मुकाबले से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। भारतीय टीम के हार्दिक सिंह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हार्दिक को चोट लगी है जिस कारण वह विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।
हालाकि हार्दिक ने पिछले दोनों ही मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। स्पेन के खिलाफ पहला मैच भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था, जिसके बाद स्पेन से हुए मुकाबले में टीम ने गोलरहित ड्रॉ खेला। और इसी दौरान चौथे क्वार्टर में हार्दिक के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था।
अगर हार्दिक टूर्नामेंट से बाहर होते है तो टीम में राजकुमार पाल उनकी जगह ले सकते हैं। बता दें मिडफील्डर राजकुमार और डिफेंडर जुगराज सिंह को रिजर्व में रखा गया था। एफआईएच टूर्नामेंट के दिशा-निर्देश के मुताबिक अगर चोटिल खिलाड़ी को रिजर्व खिलाड़ी से बदला जाता है तो फिर चोटिल खिलाड़ी अगर ठीक भी हो जाए, वो टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकता है।
अब भारतीय टीम को 19 जनवरी को भुवनेश्वर में वेल्स से भिड़ना है। उसी दिन स्पेन और इंग्लैंड को भी आपस में मैच खेलना है। पूल डी के इन दो मुकाबलों से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का पता चलेगा।