Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

Hockey World Cup Day 8: अर्जेंटीना, फ्रांस ने खेला रोमांचक ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और जर्मनी भी जीते

स्टार फारवर्ड ब्लैक गोवर्स के चार गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से करारी शिकस्त देकर पूल ए में शीर्ष पर रहे

australia hockey
X

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका

By

Bikash Chand Katoch

Published: 20 Jan 2023 4:30 PM GMT

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से रौंदा

स्टार फारवर्ड ब्लैक गोवर्स के चार गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से करारी शिकस्त देकर पूल ए में शीर्ष पर रहते हुए एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया 24 जनवरी को भुवनेश्वर में होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशिया और स्पेन के बीच होने वाले क्रॉस ओवर मैच के विजेता से भिड़ेगा। गोवर्स ने चौथे, 15वें, 19वें और 20वें मिनट में गोल दागे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मध्यांतर तक 7-1 से मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। गोवर्स ने पहला और चौथा मैदानी गोल किया। उन्होंने दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर और तीसरा गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर किया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके अलावा टॉम क्रेग (10वें), जेक हार्वी (22वें), डेनियल बीले (28वें), जेरेमी हेवर्ड (32वें) और टिम ब्रांड (47वें) ने गोल दागे. दक्षिण अफ्रीका के लिए नटुली नकोबिले (आठवें) और कोक टेविन (58वें) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे और चौथे क्वार्टर में थोड़ा धीमी पड़ गई थी। उसने इन दोनों क्वार्टर में एक-एक गोल किया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैदानी गोल और तीन गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए। ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठ पेनल्टी कॉर्नर जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए।

अर्जेंटीना, फ्रांस ने खेला रोमांचक ड्रॉ

अर्जेंटीना ने शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के साथ 5-5 से ड्रॉ खेलकर पूल-ए में दूसरा स्थान हासिल किया।

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर आयोजित मुकाबला जीतकर फ्रांस पूल-ए में दूसरा स्थान हासिल कर सकता था। फ्रांस ने एटीन टाइनेवेज़ (10वां) के एक और विक्टर चार्लेट (35वां, 37वां, 48वां, 59वां) के चार गोलों की मदद से आखिरी मिनट तक 5-4 की बढ़त ले ली थी, लेकिन निकोलस डेला टोर ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। निकोलस ने इससे पहले 33वें और 41वें मिनट में भी दो गोल किये, जबकि निकोलस कीनन (दूसरा) और मार्टिन फरेरो (50वां मिनट) ने अर्जेंटीना के लिये एक-एक गोल किया।

अर्जेंटीना पूल में पांच अंक लेकर दूसरे जबकि फ्रांस चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। अर्जेंटीना 22 जनवरी को अपने क्रॉसओवर मैच में पूल बी से तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम जबकि फ्रांस 23 जनवरी को पूल बी से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा।

बेल्जियम ने जापान को हराया

बेल्जियम ने टॉम बून के पांच गोलों की बदौलत शनिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के एकतरफा मुकाबले में जापान को 7-1 से रौंदकर पूल-बी में पहला स्थान हासिल किया।

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में बेल्जियम ने विश्व कप की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बून ने 21वें, 26वें, 27वें, 50वें, 55वें मिनट में गोल करके बेल्जियम की विशाल जीत में नायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा सेड्रिक चार्ली (17वां) और सेबैस्टियन डोकियर (51वां मिनट) ने बेल्जियम के लिये एक-एक गोल किया, जबकि जापान का एकमात्र गोल केंटारो फुकुडा ने 45वें मिनट में जमाया।

कोरिया को हराकर भी पूल में दूसरे स्थान पर रहा जर्मनी

दो बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में दक्षिण कोरिया को 7-2 से हराकर पूल-बी में दूसरा स्थान हासिल किया।

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में निकलास वेलेन (पहला, 16वां, 40वां मिनट) ने विजेता टीम के लिये तीन गोल किये, जबकि गोंज़ालो पेलेट (42वां), जस्टस वीगेंड (50वां), मैट्स ग्रैम्बुश (52वां) और मोरिट्ज़ लुडविग (52वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया के दोनों गोल जोंगह्यून जैंग (14वां, 59वां मिनट) ने दागे।

जर्मनी को पूल-बी में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिये कोरिया को कम से कम नौ गोल के अंतर से हराना था, लेकिन जीत का अंतर सिर्फ पांच गोल होने के कारण वह दूसरे स्थान पर रहा और बेल्जियम ने पूल की शीर्ष टीम होने के नाते क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। जर्मनी ने बेशक यह मुकाबला 7-2 से जीत लिया, हालांकि उसे क्वाटर्रफाइनल में पहुंचने के लिये 23 जनवरी को क्रॉसओवर मैच में फ्रांस का सामना करना होगा।

Next Story
Share it