हॉकी
Hockey World Cup Crossover: जर्मनी, दक्षिण कोरिया पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का सामना पूल डी की शीर्ष टीम इंग्लैंड से होगा और दक्षिण कोरिया का सामना पूल सी की शीर्ष टीम नीदरलैंड से होगा
फ्रांस को रौंदकर क्वार्टरफाइनल में जर्मनी
जर्मनी ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के क्रॉसओवर मुकाबले में फ्रांस को 5-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में मार्को मिल्टकॉ (14वां), निकलस वेलेन (18वां), मैट्स ग्रैम्बुश (23वां), मॉरिट्ज़ ट्रोम्पर्ट्ज़ (24वां) और गोंज़ालो पीलट (59वां मिनट) ने विजेता टीम के गोल किये। फ्रांस का सांत्वना गोल फ्रांसिस गोयेट ने 57वें मिनट में किया।
दो बार की चैंपियन जर्मनी गोल संख्या के आधार पर बेल्जियम से पिछड़कर पूल-बी से क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सका था। क्रॉसओवर मुकाबले में भी उसे अपने पहले गोल के लिये इंतजार करना पड़ा, हालांकि 14वें मिनट में मार्को के गोल ने गतिरोध तोड़ दिया।
दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने आक्रामकता के साथ खेलते हुए तीन गोल दागे और हाफ टाइम से पहले ही फ्रांस पर विशाल बढ़त बना ली।
फ्रांस ने हाफ टाइम के बाद मुकाबले को अपने पक्ष में करने की कोशिश की, हालांकि इस समय तक वह चार गोल से पिछड़ चुका था। मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले फ्रांसिस ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। फ्रांस ने इस गोल से आत्मविश्वास लेकर अंतिम क्षणों में जर्मनी पर दबाव बनाना चाहा लेकिन 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोंज़ालो के गोल ने उसकी सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं।
जर्मनी का सामना पूल डी की शीर्ष टीम इंग्लैंड से बुधवार को होगा। फ्रांस अब नौवें से 16वें स्थान के क्वासीफिकेशन मैच में वेल्स से खेलेगा।
रोमांचक मुकाबले में कोरिया ने अर्जेंटीना को हराया
दक्षिण कोरिया ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के सोमवार को सांस रोक देने वाले क्रॉसओवर मुकाबले में 2016 ओलिम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना को को पेनाल्टी शूटआउट में हरा कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। पूल बी में तीसरे स्थान पर रही दक्षिण कोरिया ने क्रॉसओवर मैच में पेनल्टी शूटआऊट 3-2 से जीता जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 5-5 से बराबर था।
मैच के सातवें मिनट पर कैसेला मैको ने कोरिया की रक्षा पंक्ति को छकाते हुये शानदार फील्ड गोल दागा जबकि दूसरे क्वार्टर में कोरियाई खिलाड़ी भी पूरे रंग में नजर आये और अर्जेंटीना पर ताबड़तोड़ हमले किये। मैच के 17वें मिनट पर किम सुघयून ने गोल दाग कर कोरिया को बराबरी पर ला दिया वहीं दो मिनट बाद ही जिओंग जुनवू ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये अर्जेंटीना को एक और चोट पहुंचायी।
अर्जेंटीना के कीनन निकोलस ने 20वें मिनट पर फील्ड गोल और डेला टोरे निकोलस 23 वें मिनट पर पेनाल्टी कार्नर के जरिये मैच में मध्यांतर तक 3-2 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के 40वें मिनट पर कोरिया के जांग जोंघयून ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये एक बार फिर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके तुरंत बाद अर्जेंटीना को मिले पेनाल्टी कार्नर में डेला टोरे निकोलस ने शानदार गोल कर अर्जेंटीना को 4-3 से आगे कर दिया।
मैच के चौथे और निर्णायक क्वार्टर में कीनन निकोलस ने 46वें मिनट पर शानदार फील्ड गोल कर गोल का अंतर 5-3 कर दिया। कोरिया ने जवाबी प्रहार करते हुये 49वें मिनट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में भुनाते हुये स्कोरबोर्ड पर 5-4 अंकित किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने सिलसिलेवार तीन पेनाल्टी कार्नर हासिल किये मगर उन्हे गोल में तब्दील नहीं कर सका। उधर, कोरिया ने मैच के 55वें मिनट पर ली नाम योंग ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुये मुकाबले को 5-5 की बराबरी पर खड़ा कर दर्शकों को सांसे रोक रखने पर मजबूर किया।
पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की ओर से कैसेला मैको और कीनन निकाेलस ने गोल दागे जबकि कोरिया की ओर से जी वू चेयोन,जंग मांजे और ली जुंगजुन ने यह हाैसला दिखाया।
क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया एकमात्र एशियाई देश है जिसका सामना पूल सी की शीर्ष टीम नीदरलैंड से होगा। अर्जेंटीना का सामना नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में चिली से होगा।