Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

Hockey World Cup Day 7: नीदरलैंड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, चिली को 14-0 से हराया, मलयेशिया, इंग्लैंड और भारत की भी जीत

नीदरलैंड ने चिली को 14-0 से हराकर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की

Netherlands Hockey Team
X

नीदरलैंड हॉकी टीम 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 19 Jan 2023 5:30 PM GMT

मलेशिया ने न्यूजीलैंड को दी मात

हॉकी विश्व कप 2023 में गुरूवार को हुए मुकाबले में मलेशिया ने शानदार खेल दिखाया। मलेशिया के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम शुरूआत से ही पिछड़ी हुई नजर आई। मलेशियाई टीम ने मैच के शुरूआत से ही आक्रमक रवैया बनाए रखा और 8वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। मलेशिया के लिए पहला गोल सारी फैजल ने किया। इस गोल के बाद मलेशिया का आत्म विश्वास और बढ़ गया और टीम ने कीवी टीम पर और दवाब बना दिया। मलेशिया ने दूसरा गोल मैच के तीसरे क्वार्टर और 42वें मिनट में किया। टीम के लिए यह गोल रहीम राजेल ने किया और मलेशिया को 2-0 की बढ़त बना दी। मलेशिया के लिए तीसरा गोल भी सारी फजल ने किया उन्होंने 56वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल कर मैच में जीत सुनिश्चित कर दी।

हालांकि न्यूजीलैंड टीम ने चौथे क्वार्टर में वापसी करने की कोशिश की और दो गोल भी किए। हालांकि कीवी टीम एक गोल से पिछड़ गई और यह मुकाबला 3-2 से हार गई। न्यूजीलैंड के लिए चौथे क्वार्टर में यह गोल 51वें मिनट में फिलिप्स हेडन ने किया वहीं इसके बाद 52वें मिनट में कीवी टीम ने दूसरा गोल किया। टीम के लिए यह गोल लेन सैम ने किया। लैन का गोल विश्वकप का 2500वां गोल था।

नीदरलैंड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, चिली को 14-0 से हराया

नीदरलैंड ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के एकतरफा मुकाबले में चिली को 14-0 से रौंदकर उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं।

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में जिप जैनसेन (छठे, 29वें, 34वें, 44वें) ने नीदरलैंड के लिये चार गोल किये, जबकि कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन (25वां, 33वां, 58वां) ने तीन गोल जमाये। कोएन बिजेन ने विजेता टीम के लिये दो गोल किये जबकि डर्क डी विल्डर, थिज्स वैन डैम, पीटर्स टेरेंस, ब्लोक जस्टेन और टेन बीन्स ने एक-एक गोल किया। अपना पहला विश्व कप खेल रही चिली के पास तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड का कोई जवाब नहीं था। जैनसेन ने छठे मिनट में गोल करके इस ऐतिहासिक जीत की शुरुआत कर दी और हर गोल के साथ चिली क्वार्टरफाइनल से दूर होता गया।

नीदरलैंड ने चिली को 14-0 से हराकर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उसने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कंगारू टीम ने 2010 में नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12-0 से जीत हासिल की थी।

नीदरलैंड तीन मैचों में तीन जीत हासिल करके पूल-सी से सीधा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है, जबकि क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद मलेशिया और न्यूजीलैंड को क्रॉसओवर मुकाबले खेलने होंगे। पूल स्टेज के अपने सभी मुकाबले हारने के कारण चिली की क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गयी हैं और अब वह नौवें से 16वें स्थान के लिये होने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेगी।

इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से रौंदा

इंग्लैंड ने गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पूल-डी मुकाबले में स्पेन को 4-0 से रौंद दिया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में फिल रोपर (10वां), डेविड कॉन्डन (21वां), निकोलस बैंडरुक (50वां) और लायम एंसल (51वां मिनट) ने इंग्लैंड के गोल कए। इस मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड ने बिना कोई गोल दिए पूल स्टेज का समापन भी किया।

पहले क्वार्टर से इंग्लैंड आक्रामक रहा। उधर, स्पेन के मेनिनि गेंद लेकर आगे बढ़े, लेकिन स्पेनिश खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया। 10वें मिनट में वालास ने इंग्लैंड को पेनाल्टी कार्नर दिलाया, जिसे रिबाउंड पर फिल रोपर ने गोल में तब्दील कर दिया। उधर, लकाले के शाट का पेन ने बचाव किया। 16वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी कार्नर मिला, लेकिन यह बेकार गया। दूसरे क्वार्टर में सर्किल के अंदर स्पेनिश खिलाड़ी से गेंद हिट हो गई।

इंग्लैंड ने रेफरल की मांग की। हालांकि रेफरल देखने के बाद रेफरी ने इसे नकार दिया। अगले ही क्षण स्पेन ने गोल करने का सुनहरा मौका बनाया, लेकिन निराशा हाथ लगी। इसी बीच 21वें मिनट में डेविड कोंडोन ने फील्ड गोल कर इंग्लैंड को 2-0 से बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में स्पेन ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया, लेकिन उसने जबरदस्त बचाव किया।

भारत ने वेल्स को हराया, पूल-डी में रहा दूसरे स्थान पर

भारत ने आकाशदीप सिंह के दो गोलों की बदौलत एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में वेल्स को 4-2 से हराकर पूल-डी में दूसरा स्थान हासिल किया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में शमशेर सिंह (21वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एक-एक गोल किया, जबकि आकाशदीप (32वां, 45वां मिनट) ने दो गोल जमाये। भारत को पूल-डी में पहला स्थान हासिल करने के लिये कम से कम आठ गोल के अंतर से जीतने की जरूरत थी, हालांकि मेजबान टीम यहां वैसी आक्रामकता नहीं दिखा सकी।

टीम इंडिया ने इस मैच में के पहले हाफ से ही बढ़त बनाकर वेल्स की टीम पर प्रेशर बना दिया था। भारतीय टीम इंडिया के लिए इस मैच में शमशेर सिंह ने मैच के 21वें मिनट में पहला गोल किया। वहीं इसके बाद आकाशदीप सिंह ने मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए 32वें और 45वें मिनट में भारत के लिए दो शानदार गोल किए।

भारतीय टीम ने बेल्स के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में हाफ टाइम में ही बढ़त बना ली थी। वहीं मैच के 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने अपने गोल से टीम की जीत पक्की कर दी। उन्होंने भारत के लिए पेनाल्टी के जरिए चौथा और अपना पहला गोल दागा। हालांकि इस जीत के बाज भी भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई। बता दें कि भारत ने अभी तक खेले गए तीन मैच में 2 जीत और 1 ड्रॉ खेला है।

वेल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम सीधे तौर पर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। क्वार्टर फाइनल में सीधे पहुंचने के लिए भारत को वेल्स के खिलाफ 8-0 से मुकाबला जीतना था पर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाई। दरअसल, ग्रुप में टॉप स्थान पर रहने वाली टीम को ही सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलनी है। भारत के ग्रुप डी में इंग्लैंड 2 जीत और 1 ड्रॉ के साथ पहले नंबर पर है। ऐसे में इस पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को अगले दौर के लिए क्रॉसओवर मुकाबला खेलना होगा।

Next Story
Share it