हॉकी
Hockey World Cup: क्वार्टरफाइनल में सीधे जगह बनाने के लिए आज वेल्स से भिड़ेगी भारतीय टीम, देनी होगी बड़े अंतर से मात
भारत और वेल्स के बीच का यह मैच शाम 7 बजे भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ओडिशा में चल रहे एफआईएच हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम दो मैच खेल चुकी है, जहां पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में इंग्लैंड से गोलरहित ड्रा खेला। राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पर दो मैच खेलने के बाद अब टीम कलिंगा स्टेडियम पर इस विश्व कप का अपना पहला मैच वेल्स के खिलाफ गुरुवार को खेलेगी।
पूल डी में मौजूद भारत का वेल्स से मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। भारतीय टीम को यहां बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी ताकि वह क्वार्टरफाइनल में सीधे अपनी जगह पक्की कर सके।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं लेकिन इंग्लैंड गोल औसत में भारत से आगे है, इंग्लैंड का गोल औसत प्लस पांच है जबकि भारत का औसत प्लस दो है। और यही वजह है कि भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि जीत ज्यादा गोल के साथ हो।
भारत और वेल्स के मुकाबले से पहले गुरुवार को इंग्लैंड और स्पेन का मैच है। अगर इस मुकाबले में इंग्लैंड अगर हारता या ड्रॉ खेलता है तो भारत का काम जीत से ही चल जायेगा और वह पूल डी में शीर्ष पर रहेगा। जिसका मतलब है कि वह 'ग्रुप आफ डैथ' से सीधे क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो जायेगा। लेकिन अगर स्पेन के खिलाफ इंग्लैंड को जीत मिलती है तो भारत को कम से कम पांच गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी ही होगी।
इन दोनों स्थितियों के अलावा अगर दोनों टीमों के समान गोल और समान जीत रही तो पूल चरण में रैकिंग का निर्धारण गोल औसत के आधार पर किया जाएगा।
बता दें भारत दूसरे स्थान पर भी रहता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर नहीं होगा। ऐसे में उसे पूल सी की तीसरे स्थान की टीम से क्रॉसओवर खेलना होगा जो न्यूजीलैंड या मलेशिया हो सकती है।
अपनी तैयारी को लेकर मिडफील्डर और पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, "अगर हम पूल में शीर्ष रहते हैं तो एक मैच कम खेलेंगे जो अच्छा होगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर रणनीति पर अमल करने की कोशिश करेंगे।"
टीम के लिए पेनाल्टी कॉर्नर चिंता का विषय है जिसको लेकर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "मौके गंवाने से हमें बचना होगा। वेल्स के खिलाफ हमें भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।"
भारत और वेल्स के बीच का यह मैच शाम 7 बजे भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।