हॉकी
Hockey World Cup: विश्व कप के पूल चरण में दागे गए 130 गोल
हॉकी विश्व कप के मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 24 पूल मैचों में 130 गोल किए जा चुके हैं।
ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप धीरे धीरे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा हैं। इस बार के विश्व कप में खास बात है कि 2023 का यह पुरुष एफआईएच विश्व कप सबसे ज्यादा गोल करने वाला टूर्नामेंट भी साबित हो रहा है, जहां अभी तक 24 पूल मैचों में 130 गोल किए जा चुके हैं। बता दें अब तक इस चरण में हुए 130 गोल में से 80 गोल मैदानी हैं जबकि 43 पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गये हैं। सात इसमें से पेनल्टी स्ट्रोक्स से आये हैं।
विश्व कप के इस सत्र में 20 मैच अभी भी खेलने के लिए बाकी हैं और अगर इसी रफ्तार से गोल होते रहे तो यह हॉकी विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाला टूर्नामेंट साबित हो सकता है।
इसमें से पूल सी में टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली नीदरलैंड ने अभी तक सबसे ज्यादा 22 गोल किये हैं जो तीन पूल मैच में हुए हैं। आस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर से सात गोल दागे हैं जबकि फ्रांस पेनल्टी स्ट्रोक से सबसे ज्यादा दो गोल कर चुका है।
इससे पहले 2010 में नयी दिल्ली में हुए विश्व कप में 12 टीमों ने शिरकत की थी जिसमें 38 मैचों में 5.24 प्रति मुकाबले से 199 गोल दागे गये थे।
गौरतलब है कि विश्व कप के पिछले 15 चरण में यह तीसरी बार है जब 16 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इससे पहले 2002 और 2018 में ऐसा हुआ था।