Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

Hockey World Cup: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैदान में उतरे जापान के 12 खिलाड़ी, एफआईएच करेगा जांच

एफआईएच ने कोरियाई टीम को यह जानकारी दे दी हैं, और इस गलती की जांच कर रही हैं।

Hockey World Cup: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैदान में उतरे जापान के 12 खिलाड़ी, एफआईएच करेगा जांच
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 18 Jan 2023 7:59 AM GMT

ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप में जापान और दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबला हुआ, जहां जापान को हार का सामना करना पड़ा। हालाकि इस मैच में कुछ अजीब दिखा जब मैच के अंत में जापान के 12 खिलाड़ी मैदान पर दिखे। जिसके बाद मामले को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को संज्ञान में लिया और जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

एफआईएच ने बताया, ''जापान और कोरिया के बीच आज के एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप मैच के अंतिम क्षणों में एफआईएच के हॉकी के नियमों में निर्धारित अधिकतम 11 की जगह जापान की टीम के 12 खिलाड़ी मैदान पर थे।''

खबर के मुताबिक मैच के बाद एफआईएच अधिकारियों ने जापान की टीम से बात की है जिन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इसका बिल्कुल भी अहसास नहीं था और इसको लेकर उन्होंने माफी भी मांगी।

फिलहाल एफआईएच ने कोरियाई टीम को यह जानकारी दे दी हैं। और इस गलती की जांच कर रही हैं।

Next Story
Share it