Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी टीम ने जारी की 35 संभावित महिला खिलाड़ियों की लिस्ट

35 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं मिल पाई हैं।

राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी टीम ने जारी की 35 संभावित महिला खिलाड़ियों की लिस्ट
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 8 April 2023 10:53 AM GMT

भारतीय महिला हॉकी टीम का मई में ऑस्ट्रेलिया दौरा होने वाला हैं। जिससे पहले हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय टीम के शिविर के लिये 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं।

9 अप्रैल से 13 मई के बीच चलने वाले इस राष्ट्रीय शिविर के बाद महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

गौरतलब है कि 35 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं मिल पाई हैं। टोक्यो ओलंपिक में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाली रानी उसके बाद से चोट लगने के कारण टीम से बाहर चल रही हैं। और यही वजह है कि वह टीम में जगह नहीं बना पाई हैं। हालाकि इससे पहले इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टीम में चुना गया था।

हॉकी इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा, "पिछले शिविर के बाद हमने व्यक्तिगत खेल पर फोकस किया ताकि उसमें सुधार आ सके। अब हम टीम खेल और तकनीक पर ध्यान देंगे। आस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमें पता चलेगा कि शीर्ष टीमों के खिलाफ हम कहां ठहरते हैं ।’’

बता दें रानी ने पिछले साल एफआईएच महिला प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ खेला था, जो उनका 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।

संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट :

गोलकीपर : सविता , रजनी ई, बिछू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो डी, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी

मिडफील्डर : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मरियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीनाा खोखार, वैष्णवी फाल्के, अजमिना कुजूर ।

फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो ।

Next Story
Share it