Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

हॉकी इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा की

भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व प्रीती करेंगी

Indian Junior Women Hockey Team
X

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 31 Jan 2023 4:51 PM GMT

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को 14 फरवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा की। कप्तान के रूप में प्रीति और उप-कप्तान के रूप में रूतुजा दादासो पिसल के नेतृत्व में भारतीय टीम दौरे पर 17 से 25 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका जूनियर महिला हॉकी टीम और दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

भारत की फॉरवर्ड लाइन में दीपिका सोरेंग, दीपिका, सुनलिता टोप्पो, मदुगुला भवानी, अन्नू और तरणप्रीत कौर शामिल हैं। मिडफ़ील्ड में ज्योति छत्री, मंजू चौरसिया, हिना बानो, निकिता टोप्पो, ऋतिका सिंह, साक्षी राणा और रुतजा दादासो पिसल को मौका दिया गया है। प्रीति, ज्योति सिंग, नीलम, महिमा टेटे और ममिता ओरम दौरे पर भारतीय डिफेंस लाइन-अप का गठन करती हैं। 20 खिलाड़ियों के अलावा, अदिति माहेश्वरी, अंजलि बरवा, एडुला ज्योति और भूमिशा साहू को टीम में चार रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में नामित किया गया है।

टीम के चयन पर बात करते हुए, मुख्य कोच भारतीय महिला हॉकी जनेके शोपमैन ने कहा, "यह दौरा हमारे लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अपने युवा बैच का परीक्षण करने और उन्हें सही प्रकार का प्रदर्शन देने का एक अच्छा अवसर है। हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम प्रगति के संकेत दे रहे खिलाड़ियों को खेलने के पर्याप्त अवसर देना जारी रखेंगे। हम दौरे पर अच्छे परिणाम हासिल करने की उम्मीद करते हैं।"

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम:

गोलकीपर

कुरमापु राम्या

माधुरी किंडो

डिफेंडर्स

प्रीति (कप्तान)

ज्योति सिंह

नीलम

महिमा टेटे

ममिता ओरम

मिडफील्डर

ज्योति छत्री

मंजू चौरसिया

हिना बानो

निकिता टोप्पो

ऋतिका सिंह

साक्षी राणा

रुताजा दादासो पिसल (उप-कप्तान)

फारवर्ड

दीपिका सोरेंग

दीपिका

सुनिलिता टोप्पो

मदुगुला भवानी

अन्नू

तरणप्रीत कौर

रिजर्व खिलाड़ी

अदिति माहेश्वरी

अंजलि बरवा

एडुला ज्योति

भूमिक्षा साहू

Next Story
Share it