Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

पुरुष और महिला हॉकी टीम की प्रत्येक जीत पर हॉकी इंडिया देगी नकद इनाम

दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत पर वार्षिक 50 हजार रुपए और सहयोगी स्टाफ को 25 हजार रुपए देगा।

पुरुष और महिला हॉकी टीम की प्रत्येक जीत पर हॉकी इंडिया देगी नकद इनाम
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 7 Nov 2022 10:33 AM GMT

हॉकी इंडिया ने रविवार को अपनी नई नीति के तहत पुरुष और महिला दोनों टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को वार्षिक नकद प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। नए नीति के मुताबिक हॉकी इंडिया पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत पर वार्षिक 50 हजार रुपए और सहयोगी स्टाफ को 25 हजार रुपए देगा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है की इस घोषणा से भारतीय टीमों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि अभी वे विश्वकप और एशियाई खेलों की तैयारी कर रही हैं। जबकि कोर ग्रुप का प्रत्येक खिलाड़ी नौकरी कर रहा है, इस तरह के प्रोत्साहन से अधिक युवा हॉकी की तरफ आकर्षित होंगे।"

इस नीति के अलावा दसवें सुल्तान जोहोर कप में खिताब जीतने वाली भारतीय जूनियर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

बता दें कि दिलीप तिर्की हाल में हॉकी इंडिया के चीफ बने हैं और वह खिलाड़ियों और उनके हितों को लेकर नई नीतियां लेकर आ रहे हैं।

Next Story
Share it