हॉकी
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हुई भारतीय पुरुष हाॅकी टीम की घोषणा, मनप्रीत सिंह को बनाया कप्तान
इस टीम से ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह बाहर किए गए हैं
28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय पुरुष हाॅकी टीम का ऐलान कर दिया गया। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम का कप्तान एक बार फिर मनप्रीत सिंह को बनाया गया है। पिछले साल उनकी ही कप्तानी में भारतीय हाॅकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर थापा शामिल है, कृष्ण बहादुर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है।
वही टीम में इस बार डिफेंस, मिड फील्ड और फारवर्ड में अनुभव को तवज्जो दी गई है।
रूपिंदर की जगह हरमनप्रीत को मौका
इस टीम से ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह बाहर किए गए हैं। उन्होंने अपनी ड्रैग फ्लिक से दुनिया भर के गोलकीपर्स को मात दी है। हालांकि, रुपिंदर को बाहर रखने की वजह उनकी चोट बताई जा रही है।
टीम चयन के बारे में बोलते हुए, मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "हम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एक आजमाई हुई टीम के साथ जायेंगे। इन खिलाड़ियों के पास एफआईएच प्रो लीग में उच्च दबाव वाले खेलों में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव है।" उन्होंने कहा, "एक संक्षिप्त ब्रेक के बाद जब हम नीदरलैंड से स्वदेश लौटेंगे, तो हम साई, बेंगलुरु में शिविर फिर से शुरू करेंगे जहां हम बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे। हालांकि एफआईएच प्रो लीग में इस आउटिंग से कई टेकअवे हैं, निश्चित रूप से कुछ क्षेत्र हैं, जिनमें हम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सुधार कर सकते हैं।"
भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस प्रकार है
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर्स : वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, जरमनप्रीत सिंह।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, नीलकांत शर्मा।
फारवर्ड : मनदीप सिंह, गुर्जंत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक।