Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने की 39 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा

टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-2023 सत्र के शेष मैचों में बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड और अर्जेंटीना से भिड़ने के लिए यूरोप रवाना होगी।

राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने की 39 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 31 March 2023 11:41 AM GMT

साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) बेंगलुरू केंद्र में शनिवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने 39 सदस्यीय पुरुष कोर समूह की घोषणा की हैं। जानकारी के मुताबिक 21 मई तक चलने वाले शिविर के बाद टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-2023 सत्र के शेष मैचों में बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड और अर्जेंटीना से भिड़ने के लिए यूरोप रवाना होगी।

खास बात है कि हाल ही में राउरकेला में मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 सत्र में तालिका में शीर्ष पर रखा गया हैं।

कोर समूह में शामिल खिलाड़ियों के नाम:

कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक, प्रशांत कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप जेस, संजय, यशदीप सिवाच और दिप्सन तिर्की के अलावा मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मो. राहील मौसीन, मनिंदर सिंह, एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, मंजीत, पवन राजभर

Next Story
Share it