Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

बैजलपुर हरियाणा में गैलेंट स्पोर्ट्स ने बनाया विश्वस्तरीय हॉकी ग्राउंड

₹7.50 करोड़ की लागत से तैयार एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष बराला ने किया

एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड
X

बैजलपुर के नए एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड पर प्रदर्शनी मैच खेलतीं टीमें (चित्र आभार: सुभाष बराला )

By

Bikash Chand Katoch

Published: 29 Aug 2025 2:07 PM GMT

भारत की अग्रणी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी गैलेंट स्पोर्ट्स ने न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत बैजलपुर, हरियाणा में नया एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड सफलतापूर्वक तैयार किया है।

लगभग ₹7.50 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक ग्राउंड का उद्घाटन आज राज्यसभा के माननीय सदस्य डॉ. सुभाष बराला ने किया।

यह ग्राउंड स्थानीय खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं और खेल विकास के लिए विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करेगा। हॉकी परंपरा वाले इस क्षेत्र में आधुनिक अवसंरचना की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे यह पहल पूरा करेगी।

इस परियोजना पर बोलते हुए गैलेंट स्पोर्ट्स एंड इंफ्रा. के संस्थापक एवं सीईओ नासिर अली ने कहा:

“गैलेंट स्पोर्ट्स हमेशा से इस दृष्टि के साथ काम करता आया है कि भारत के हर कोने तक गुणवत्तापूर्ण खेल अवसंरचना पहुँचाई जाए। बैजलपुर में बना यह नया हॉकी ग्राउंड उसी यात्रा का एक और कदम है। हमें उम्मीद है कि यह युवा खिलाड़ियों को दृढ़ निश्चय के साथ खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और ग्रामीण भारत से नई प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करेगा।”

गैलेंट स्पोर्ट्स अब तक 700 से अधिक परियोजनाएँ सफलतापूर्वक पूरी कर चुका है और भारत में कई एफआईएच-प्रमाणित हॉकी फील्ड्स, फीफा-प्रमाणित फुटबॉल फील्ड्स, एथलेटिक्स ट्रैक और मल्टी-स्पोर्ट एरीना का निर्माण कर चुका है।

बैजलपुर का यह नया हॉकी ग्राउंड न केवल स्थानीय हॉकी तंत्र को सशक्त करेगा बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी भी पेशेवर प्रशिक्षण सुविधाओं का लाभ उठाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

Next Story
Share it