हॉकी
FIH World Cup: क्रिसमस के मौके पर भुवनेश्वर में होगा विश्व कप की ट्रॉफी का दीदार
ट्राफी को एसओए डीम्ड यूनिवर्सिटी के नये स्टेडियम में रखा जायेगा जहां छात्र और अन्य खेल प्रेमी ट्रॉफी का दीदार कर सकेंगे।

25 दिसंबर रविवार को दिन हॉकी प्रेमियों को एफआईएच हॉकी विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी का दीदार होगा। ओडिशा में 13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले पुरुष विश्व कप की ट्राफी को भुवनेश्वर में शनिवार यानी कि क्रिसमस के मौके पर दिखाया जायेगा।
क्रिसमस के दिन ट्रॉफी भुवनेश्वर पहुंचेगी जिसे पूरे शहर में खेल प्रेमियों के दीदार के लिये घुमाया जायेगा। ट्राफी को एसओए डीम्ड यूनिवर्सिटी के नये स्टेडियम में रखा जायेगा जहां छात्र और अन्य खेल प्रेमी ट्रॉफी का दीदार कर सकेंगे।
बता दें ट्रॉफी को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा ग्रहण करेंगे। इतना ही नहीं इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
खास बात है कि यह लगातार दूसरी बार है जब ओडिशा को हॉकी विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई हैं। इस बार विश्व कप का 15वां संस्करण है, जिसमें सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और नये नवेले बिरसा मुंडा इंटरनेशनल राउरकेला में खेले जायेंगे।