हॉकी
FIH Rankings: शीर्ष पर पहुंचा विश्व चैंपियन जर्मनी, भारत छ्ठे स्थान पर बरकरार
जर्मनी ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आ गया हैं।
ओडिशा में आयोजित एफआईएच हॉकी विश्व कप का समापन हो चुका है, जहां जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ जर्मनी ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आ गया हैं।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा मंगलवार को नवीनतम रैंकिंग जारी की, जिसके मुताबिक जर्मनी 2912.47 रैंकिंग पॉइंट के साथ तीन पायदान चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गया।
वहीं भारत की बात करें तो मेज़बान भारत एफआईएच रैंकिंग में छठे स्थान पर बरकरार रहा। बता दें भारत को क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड के हाथ हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अपने दोनों क्लासिफिकेशन मैच जीतकर टूर्नामेंट में नौंवे स्थान हासिल किया।
जबकि डच टीम (2848.29) ने एक पायदान की बढ़ोतरी से दूसरी रैंक हासिल कर ली है वहीं उपविजेता टीम बेल्जियम एक पायदान खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 2792.96 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।