Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

महिला हाॅकी एफआईएच प्रो लीग के पहले भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा - हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया

हम विदेश में बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सक्षम हैं

Savita Punia hockey
X

सविता पूनिया

By

Amit Rajput

Updated: 9 Jun 2022 3:20 PM GMT

इस सप्ताह भारतीय महिला हाॅकी एफआईएच प्रो लीग में नीदरलैंड के खिलाफ दो मैच खेलने जा रही है। भारतीय टीम एंटवर्प के स्पोर्टसेंकट्रम विलरिक्से प्लेन स्टेडियम में बेल्जियम से 11 और 12 जून को भिड़ेगी। अभी भारतीय टीम एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बाद तीसरे स्थान पर हैं। नीदरलैंड से इन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

इन मुकाबलों के पहले भारतीय महिला हाॅकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें विश्वास है कि हम विदेश में बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सक्षम हैं। हमने अपने पिछले दो मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जो गलतियां की उन पर काम किया है। हमें विश्वास है कि आगामी मुकाबलों में हम वही गलतियां नहीं दोहराएंगे।

वही टीम की उप कप्तान नियुक्त की गई दीप ग्रेस एक्का ने कहा कि टीम में काफी आत्मविश्वास है और अगला मुकाबला जीतने से विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ेगा। आगे उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हम तैयार हैं। हमें अपने ऊपर, हमारी टीम पर और सबसे महत्वपूर्ण एक-दूसरे पर भरोसा है। हमें पता है कि हमें अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा क्योंकि हम एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं जो इस साल जुलाई में होगा।'

Next Story
Share it