Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

एफआईएच प्रो लीग: बेल्जियम ने एक बार फिर दी भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त

इसके पहले शनिवार को भी भारत को एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम से ही 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था

India vs Belgium Hockey
X

भारत बनाम बेल्जियम महिला हॉकी 

By

Amit Rajput

Published: 13 Jun 2022 9:34 AM GMT

रविवार के दिन एफआईएच हॉकी प्रो-लीग के दूसरे चरण के मैच में एक बार फिर भारतीय महिला टीम को हार मिली। टीम को बेल्जियम ने 0-5 के अंतर से एक करारी शिकस्त दी। इसके पहले शनिवार को भी भारत को एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम से ही 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में एक बार फिर बेल्जियम ने शानदार शुरुआत की। टीम नेलेन ने दूसरे मिनट में मेजबान टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। बारबरा ने दाईं ओर से भारतीय रक्षापंक्ति की कमजोरी का फायदा उठाते हुए गोलकीपर सविता को छकाते हुए गोल दागा। इसके 2 मिनट बाद मेजबान टीम ने एंगलबर्ट के गोल से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। बेल्जियम की टीम ने 7वें मिनट में अपना तीसरा गोल लगभग कर लिया था, लेकिन भारत की समीक्षा पर निर्णय पलट गया, क्योंकि गोल से पहले बेल्जियम के खिलाड़ी ने फुट फाउल किया था। बेल्जियम ने अपने आक्रामक खेल से भारत पर दबाव बनाए रखा, लेकिन सविता की शानदार गोलकीपिंग ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।

बेल्जियम ने इस लय को दूसरे क्वार्टर में जारी रखते हुए गेंद को अधिक समय तक अपने पाले में रखने के साथ भारत पर दबाव कायम रखासविता की जगह गोलकीपिंग का जिम्मा संभालने वाली युवा खिलाड़ी बिचू देवी शुरू से दबाव में रही। उन्होंने 2 अच्छे बचाव किए, लेकिन अबी राय के गोल से घरेलू टीम की बढ़त 3-0 हो गई।


इसके 4 मिनट में वैंडेन बोरे ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर मध्यांतर से पहले ही टीम को बढ़त 4-0 कर दी. भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में सतर्कता के साथ शुरुआत की और विरोधी टीम के पाले में कुछ मौके बनाए, पर बेल्जियम के खिलाड़ियों ने उनके हर मौके को विफल कर दिया. भारत के आक्रमण पर जवाबी हमला करते हुए बलेनघिन ने गोलकर बेल्जियम की बढ़त को 5-0 कर दी। भारत ने इसके बाद भी कोशिश जारी रखी और नवनीत ने गोल कर दिया, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया, क्योंकि शर्मिला ने गेंद को फाउल पर हासिल करने के बाद सही जगह से खेल शुरू नहीं किया। भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में 2 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन एक पर भी गोल नहीं हुआ।

बेल्जियम ने आखिरी क्वार्टर के शुरूआती मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन मोनिका ने दाएं कॉर्नर पर शानदार बचाव किया। आखिरी क्षणों में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। भारत को 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन दीप ग्रेस एक्का का शॉट गोल पोस्ट के काफी दूर से निकला।

भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला 18 और 19 जून को नीदरलैंड्स के रॉटरडैम में अर्जेंटीना से होगा।

Next Story
Share it