Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

एफआईएच प्रो लीग: पहले मैच में बेल्जियम से हारी भारतीय महिला टीम

भारत को अब दूसरा मैच 12 जून को बेल्जियम से ही खेलना है

एफआईएच प्रो लीग: पहले मैच में बेल्जियम से हारी भारतीय महिला टीम
X
By

Amit Rajput

Updated: 11 Jun 2022 7:14 PM GMT

शनिवार से बेल्जियम में एफआईएच प्रो हाॅकी लीग शुरू हुई। जहां पहले ही मैच में भारतीय महिला हाॅकी टीम को मेजबान बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम की ओर से कप्तान नेलेन ने गोल किए जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल लालरेम्सियामी ने 48वें मिनट में किया। अब भारत का अगला मैच 12 जून को है।

मैच की शुरूआत काफी आक्रामक रही और दोनों टीमों ने शुरूआती मिनटों में मौके बनाए लेकिन बेल्जियम ने तीसरे मिनट में कप्तान नेलेन बारबरा के गोल के दम पर बढ़त बना ली। तालमेल के साथ आक्रमण करते हुए मेजबान टीम ने 5वें और 7वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने गोल नहीं होने दिया। कुछ मिनट बाद भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अपना 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही रानी रामपाल का निशाना चूक गया। एक गोल से पिछडऩे के बाद भारत ने जवाबी हमले किए और मौके भी बनाए लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। बेल्जियम ने फिर लगातार 2 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और एक बार फिर उन्हें भुनाने में नाकाम रहे।

बेल्जियम ने पहले क्वार्टर में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और भारतीय गोल पर कई हमले भी किए लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उन्हें बढ़त दुगुनी नहीं करने दी। तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने काफी आक्रामक शुरूआत की और 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के बाहर से निकल गया। आंद्रे बालेंगियेन ने 35वें मिनट में गोल करके टीम की बढत दोगुनी कर दी।

भारत ने आखिरी क्वार्टर में कई प्रयास किए और 2 में से एक पेनल्टी कॉर्नर को भुनाकर अंतर कम किया। इशिका चौधरी का शॉट निशाने पर नहीं लगने के बाद युवा फॉरवर्ड लालरेम्सियामी ने रिबाउंड पर 48वें मिनट में यह गोल दागा। भारतीय खिलाडिय़ों ने अंतिम पल तक बराबरी का गोल दागने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। भारत को अब दूसरा मैच 12 जून को बेल्जियम से ही खेलना है।

Next Story
Share it