Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

FIH Nations Cup: भारत ने शूटआउट में आयरलैंड को हराया, फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा

शूटआउट में भारत की तरफ से लालरेमसियामी और सोनिका ने गोल किए

FIH Nations Cup: भारत ने शूटआउट में आयरलैंड को हराया, फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 16 Dec 2022 6:35 PM GMT

कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप में शुक्रवार को आयरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मैच में नियमित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी। खेल के नियमित समय में आयरलैंड की ओर से कैरोल नाओमी ने 15वें मिनट में तो वहीं भारत की और से उदिता ने खेल के 45वें मिनट में गोल किया।

शूटआउट में भारत की तरफ से लालरेमसियामी और सोनिका ने गोल किए जबकि आयरलैंड की तरफ से हन्ना मैक्लॉघलिन ने गोल दागा।

बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत चिली के ख़िलाफ़ 3-1 से जीत के साथ की थी और दूसरे मैच में जापान को 2-1 से हराया था और तीसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। भारत अब शनिवार को फ़ाइनल में स्पेन के साथ भिड़ेगा। स्पेन ने जापान पर जीत हसिल कर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है।

Next Story
Share it