हॉकी
एफआईएच विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया ने की टिकटों की घोषणा
हॉकी विश्व कप का आयोजन 13 से 29 जनवरी के बीच होना हैं।
एफआईएच हॉकी विश्व कप का जल्द ही आगाज होने वाला हैं। जिसके लिए आयोजकों ने टिकटों की भी घोषणा कर दी हैं। विश्व कप देखने वाले हॉकी प्रेमियों के लिए सबसे महंगे टिकट का मूल्य 500 रुपया निर्धारित किया गया हैं।
टिकटों की घोषणा करते हुए हॉकी इंडिया ने कहा, ''भारत के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी। दूसरी टीमों के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी।''
भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाने वाले विश्व कप के मैचों का आयोजन 13 से 29 जनवरी के बीच होना हैं। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हॉकी इंडिया के मुताबिक, क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी।
हॉकी इंडिया ने आगे कहा, ''नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी। और हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे।''