हॉकी
Hockey World Cup: उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के ये बड़े सितारें बिखरेंगे अपना जलवा
कटक के बारबाटी स्टेडियम में कल यानी की 11 जनवरी को उद्घाटन समारोह के जरिए विश्व कप का आगाज किया जायेगा।
एफआईएच हॉकी विश्व कप में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हॉकी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। दूसरी बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा ओडिशा हॉकी के रंग में पूरी तरह से रंग चुका हैं। विश्व कप के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में होने है, जिससे पहले 11 जनवरी रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां बॉलीवुड के सितारें और विदेशी कलाकार अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को और शानदार बनायेंगे।
इस समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और अदाकारा दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे। वहीं चार चांद लगाने के लिए संगीत निर्देशक प्रीतम, लीशा मिश्रा, ओडिशी नृत्य गुरु अरुणा महांती, नीति मोहन, गायक बेनी दयाल और ब्लैकसन डांस ग्रुप भी विश्वकप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। ओडिशा के स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करेंगे, इसमें ओडिशा की अपनी गायिका श्रेया लेनका भी परफॉर्म करती नजर आएंगी।
बता दें हॉकी विश्व कप में 15 देश एक दूसरे से खिताब जीतने को लेकर भिड़ेंगे। पुरुष हॉकी विश्वकप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। जिससे पहले कटक के बारबाटी स्टेडियम में 11 जनवरी को उद्घाटन समारोह के जरिए विश्व कप का आगाज किया जायेगा।