Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

FIH Pro League: यूरोप चरण के लिये भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान

नये कोच क्रेग फुल्टोन का यह पहला टूर्नामेंट होगा

FIH Pro League: यूरोप चरण के लिये भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 15 May 2023 10:16 AM GMT

ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को एफआईएच प्रो लीग हॉकी के यूरोप चरण के लिये भारतीय पुरूष हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि नये कोच क्रेग फुल्टोन का यह पहला टूर्नामेंट होगा।

अपने मैदान पर एफआईएच प्रो लीग के पिछले चरण में भारतीय टीम विश्व चैम्पियन जर्मनी और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपराजेय रही जिससे उन्हें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली।। यूरोप में टीम इस लय को कायम रखना चाहेगी जहां उसका सामना लंदन में बेल्जियम और ब्रिटेन से होगा जबकि नीदरलैंड में उसे अर्जेंटीना और नीदरलैंड से खेलना है।

अपनी शादी के कारण घरेलू मैचों से बाहर रहे गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक की टीम में वापसी हुई है। वह अनुभवी पीआर श्रीजेश के शामिल होंगे, जबकि डिफेंडरों की सूची में पांच पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ, हरमनप्रीत, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, संजय और मनदीप मोर शामिल हैं।

मनप्रीत सिंह अब मिडफील्ड की बजाय बैकलाइन में सुमित और गुरिंदर सिंह के साथ होंगे। मिडफील्ड में उपकप्तान हार्दिक सिंह, दिलप्रीत सिंह, एम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह और विवेक सागर प्रसाद हैं। फॉरवर्ड पंक्ति में सिमरनजीत सिंह की वापसी हुई है जो आखिरी बार जकार्ता में एशिया कप में खेले थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें बीच में ही स्वदेश लौटना पड़ा था।।

उनके साथ अभिषेक, ललित उपाध्याय, एस कार्ति, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और मनदीप सिंह होंगे।

फुल्टोन ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट शीर्ष टीमों के खिलाफ खुद को आजमाने का सुनहरा मौका है। इससे हमें अपने खेल में सुधार का मौका मिलेगा।’’

भारतीय टीम:

गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान) ,अमित रोहिदास,जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, मनदीप मोर, गुरिंदर सिंह

मिडफील्डर : हार्दिक सिंह, दिलप्रीत सिंह, एम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह और विवेक सागर प्रसाद

फॉरवर्ड : सिमरनजीत सिंह, अभिषेक, ललित उपाध्याय, एस कार्ति, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और मनदीप सिंह

Next Story
Share it