हॉकी
भारत ने जीता पहला एफआईएच हाॅकी फाइव्स टूर्नामेंट, फाइनल में पोलैंड को दी 6-4 से शिकस्त
इस टूर्नामेंट में भारत ने पुरुष वर्ग में ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले। जिसमें भारत ने तीन मैच में जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रॉ खेला
स्विटजरलैंड में आयोजित एफआईएच हाॅकी फाइव्स टूर्नामेंट का पहला संस्करण भारत ने अपने नाम किया। टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत ने पोलैंड को 6-4 से हराकर टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा। इस टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले। जिसमें भारत ने तीन मैच में जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रॉ खेला। भारत टूर्नामेंट की अंक तालिका में 10 अंक के साथ शीर्ष पर रहा।
इस टूर्नामेंट दो दिवसीय टूर्नामेंट में शनिवार को पहले भारत ने स्विट्जरलैंड को 4-3 से हराया था और फिर चिर प्रतिंद्वदी पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला था। इसके बाद रविवार को भी भारत ने दो मैच खेले। जहां पहले मलेशिया को 7-3 से पराजित किया जिसमें चार गोल दूसरे हॉफ में हुए और फिर दिन के दूसरे मैच में पोलैंड को 6-2 से शिकस्त दी। कोच ग्राहम रीड की इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
वहीं टूर्नामेंट के महिला वर्ग में भारतीय महिला टीम अंक तालिका में 4 अंक केे साथ चौथे स्थान पर रही। टीम ने टूनार्मेंट में सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की। वही टीम ने एक मैच ड्रॉ खेला और टीम दो मैच हार गई। टीम ने रविवार के दिन के पहले मैच में मेजबान स्विट्जरलैंड को 4-3 से हराया और फिर दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से 4-4 से ड्रॉ खेला, लेकिन फाइनल के लिये क्वालिफाई नहीं कर सकी।