Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

विश्व कप जीतने में सक्षम है भारतीय हॉकी टीम: दिलीप टिर्की

13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले एफआईएच विश्व कप में टीम के पास सुनहरा मौका है

Indian Men Hockey Team
X

भारतीय पुरुष हॉकी टीम 

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 25 Dec 2022 2:56 PM GMT

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की का मानना है कि भारतीय हॉकी टीम विश्व कप में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। टिर्की के मुताबिक भारतीय टीम के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह 47 साल के बाद विश्व कप जीतने में भी सक्षम हैं। बता दें भारत ने 1975 के विश्व कप में अपनी एकमात्र जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार टिर्की का मानना है कि वर्तमान की टीम यह सूखा खत्म करने के काबिल हैं।

टिर्की ने कहा, ''वर्तमान भारतीय पुरुष टीम आत्मविश्वास से भरी है और हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे प्रशंसक काफी खुश हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''

13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले एफआईएच विश्व कप में टीम के पास सुनहरा मौका है कि वह इस लंबे इंतजार को खत्म कर पोडियम पर स्थान हासिल करें।

टर्की ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने अपना पहला विश्वकप 1998 में खेला था। यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मैं विश्वकप टीम का हिस्सा रहा था। भारतीय टीम की कप्तानी करना भी शानदार अनुभव रहा।''

Next Story
Share it