हॉकी
Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता एकतरफा मुकाबला, कनाडा को 8-0 से दी करारी शिकस्त
भारतीय हॉकी टीम ने अपने पूल बी के मैच में कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हरा दिया।
भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपने पूल बी के मैच में कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हरा दिया।
मुकाबले के शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने कनाडा की टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की और पहले क्वार्टर के कुछ ही समय में एक के बाद एक गोल करके 2-0 की लीड ले ली। भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने और दूसरा गोल अमित रोहितास ने किया।
दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पेनालिटी कॉर्नर मिलने पर ललित उपाध्याय ने तीसरा और गुरजंत सिंह ने चौथा गोल दागकर आधे मुकाबले के बाद 4-0 की लीड हासिल कर ली।
4-0 की बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद पांचवा गोल आकाशदीप सिंह ने किया और तीसरे क्वार्टर के खत्म होने तक 5-0 की बेहतरीन बढ़त बनाई। आखिरी क्वार्टर में कनाडा की टीम ने अपना पहला गोल करने की कोशिश की असफल हुए और भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप ने अपना दूसरा गोल, और मनदीप ने अपना पहला गोल करते हुए भारतीय पुरुष टीम को 8-0 की बड़ी जीत दिलाई।