हॉकी
Commonwealth Games 2022: भारत और इंग्लैंड का हॉकी मैच बराबरी पर खत्म, 4-4 से ड्रा हुआ मुकाबला
भारतीय पुरुष हॉकी टीम और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचित मुकाबले में पूल बी का यह मैच 4-4 से ड्रॉ रहा।
राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचित मुकाबले में पूल बी का यह मैच 4-4 से ड्रॉ रहा।
मैच शुरू होने के दो मिनट के अंदर ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ललित उपाध्याय ने भारत के लिए 1-0 की बढ़त शुरुआत में ही बना ली। जिसके बाद पहले ही क्वार्टर में मंदीप ने एक और गोल कर इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मंदीप ने दूसरे गोल के बाद तीसरा गोल कर डाला। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीसरे क्वार्टर के खत्म होने तक लीड को अपने पास बरकरार रखा। हालांकि इस क्वार्टर में इंग्लैंड ने एक गोल किया लेकिन भारत 3-1 से आगे रहा।
इंग्लैंड के एक गोल के बाद भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए बड़ी ही आसानी से आपका चौथा गोल कर लिया। लेकिन भारत के चौथे गोल के तुरंत बाद मैच पलट गया और इंग्लैंड ने भी चौथे क्वार्टर में अपना दूसरा गोल,तीसरा गोल और फिर चौथा गोल कर स्कोर को 4-4 से बराबर कर लिया। जिसके बाद भारतीय हॉकी टीम के हाथों से जीता हुआ मैच निकल गया और इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर में 4 गोल दागते हुए मैच को 4-4 से ड्रॉ करवा लिया।