हॉकी
Commonwealth Games 2022: सेमीफाइनल मुकाबले में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
अभी भी कांस्य पदक जीतने की उम्मीद बरकरार
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें समय सीमा खत्म होने तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 1-1 पर खत्म हुआ। मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट किया गया। जिसमें भारतीय टीम 0-3 से हार गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इकलौता गोल रेबेका ग्रेनर ने दसवें मिनट में ही कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया टीम को रोके रखने में कामयाब रही और भारत की ओर से चौथे क्वार्टर में वंदना कटारिया ने भारतीय टीम का पहला गोल दागा। मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया। और अंत तक परिणाम यही बना रहा।
लेकिन फाइनल में जाने के लिए एक टीम का चयन ज़रूरी था। और खेलों के नियमों के अनुसार शूटआउट कराया गया। लेकिन जब शूटआउट हुआ, तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से जीत गई। हालांकि भारत की ओर से देखा जाए तो परिस्थितियाँ भारत के पक्ष में नहीं रहीं। जब पहले पेनल्टी शूटआउट का मौका ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया गया, तो पहला गोल रोकने में भारतीय टीम कामयाब रही थी। लेकिन बाद में पता चला कि अंपायर ने क्लॉक शुरू ही नहीं की थी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया को एक और मौका दिया गया, क्योंकि वह शूटआउट गिना ही नहीं गया। इस तरह खराब है अंपायरिंग के चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा।
हॉकी में शूटआउट के नए नियम के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर खेल का कोई ना कोई विजेता निश्चित ही होना चाहिए। इसके लिए दोनों टीमों के 3-3 स्केटर्स को पेनल्टी शूटआउट के मौके दिए जाते हैं। जो टीम ज़्यादा गोल कर पाती है, वही विजेता होती है।
लेकिन अभी भी भारतीय महिला टीम के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। हालांकि स्वर्ण पदक से टीम चूँक गई है। लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की उम्मीद अभी भी बरकरार है।