हॉकी
अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप में मध्य रेलवे बनी चैंपियन
फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मध्य रेलवे की सुशिला चानू को दिया गया

अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियन मध्य रेलवे की टीम
रांची के हटिया रेलवे के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में रविवार को 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप में रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेलवे की टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता में मध्य रेलवे की टीम 2-0 से विजयी रही। विजेता टीम की तरफ से कप्तान रमन और प्रीति दुबे ने 1-1 गोल किये।
हॉकी चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि इशाक खान पीसीईई अध्यक्ष सेरसा थे। इन्होंने दोनों टीमों को बधाइयां दी एवं रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। इसके अलावा पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपनो भी मौजूद थे।
रविवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये थे, पहले सेमीफइनल में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने उत्तर-मध्य रेलवे को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण-पूर्व रेलवे को मध्य रेलवे ने 4-2 से हराया।
फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मध्य रेलवे की सुशिला चानू को दिया गया। चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला की योगिता बाली और चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मध्य रेलवे की प्रीति दुबे को दिया गया।
साथ ही चैंपियनशिप के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में दक्षिण-पूर्व रेलवे की टीम ने उत्तर-मध्य रेलवे को 3-1 गोल से पराजित किया। बड़ी संख्या में हॉकी खेल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद थे।