Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

नरेंद्र बत्रा के लिए सोमवार का दिन रहा बुरे सपने की तरह, सुबह दिए इस्तीफे शाम को पड़ा सीबीआई का छापा

नरेंद्र बत्रा ने सोमवार को सुबह तीन अलग अलग पत्रों के जरिए आधिकारिक रूप से आईओए, आईओसी और एफआईएच में अपने पदों से इस्तीफा दिया

Narinder Batra
X

नरेंद्र बत्रा

By

Amit Rajput

Published: 19 July 2022 8:22 AM GMT

सोमवार का दिन आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा के लिए बुरे सपने की तरह रहा। जहां सोमवार को सुबह नरेंद्र बत्रा ने अपने तीनों पदों से इस्तीफा दिए तो वही शाम को नरेंद्र बत्रा से जुड़े दिल्ली और जम्मू के पांच परिसरों पर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने यह छापा उनके खिलाफ दर्ज हुई भ्रष्टाचार के मामले शिकायत के बाद की।

मामले को सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि बत्रा के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी को शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसने इस साल अप्रैल में प्रारंभिक जांच शुरू की गई, जो प्रथम दृष्टया आरोप स्थापित करने की दिशा में पहला कदम है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हॉकी इंडिया के 35 लाख रुपये बत्रा के निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किए गए।

वही आपको बता दें कि 25 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय ने हॉकी इंडिया में 'आजीवन सदस्य' के पद को खत्म कर दिया था। जिसके बाद बत्रा को भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। उन्होंने सोमवार को सुबह तीन अलग अलग पत्रों के जरिए आधिकारिक रूप से आईओए, आईओसी और एफआईएच में अपने पदों से इस्तीफा दिया। बत्रा ने एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड को लिखा, ''निजी कारणों से मैं एफआईएच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंपता हूं।'

Next Story
Share it