Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

विश्व कप से पहले खुद को आंकने के लिए आस्ट्रेलिया दौरा अच्छा मौका: हरमनप्रीत सिंह

भारत की 23 सदस्यीय टीम शनिवार को 5 मैचों की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गई।

Harmanpreet Singh Hockey
X

हरमनप्रीत सिंह

By

Bikash Chand Katoch

Published: 19 Nov 2022 3:40 PM GMT

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि जनवरी में ओडिशा में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा टीम के लिए अपनी ताकत और कमजोरियों के आकलन का अच्छा मौका है।

भारत की 23 सदस्यीय टीम शनिवार को 5 मैचों की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गई। अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के तहत भारत 26 नवंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलेगा। एफआईएच शोपीस विश्व कप अगले साल 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा

हरमनप्रीत ने कहा कि यह हमारे लिए खुद को परखने का अच्छा मौका है। हमें पता चल जायेगा कि विश्व कप से पहले हम कहां पर हैं।

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया खिताब के प्रबल दावेदारों में से है और उनके खिलाफ खेलने से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी । हम 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से आस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। आस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर हम रोमांचित हैं। भारतीय टीम 26 और 27 नवंबर के बाद 30 नवंबर, तीन और चार दिसंबर को मैच खेलेगी।

फॉरवर्ड लाइन में मनदीप सिंह के साथ दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह को शामिल किया गया है। गुरजंट सिंह, आकाशदीप सिंह, मो. राहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित को दौरे के लिए मिडफ़ील्ड में शामिल किया गया है।

डिफेंस में, भुवनेश्वर में न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों में चूकने के बाद वरुण कुमार ने टीम में वापसी की। जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप शेष बैकलाइन बनाते हैं।

Next Story
Share it