Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

हाॅकी एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रहा ड्रॉ, दोनों टीमों ने किए 1-1 गोल

मुकाबले में भारत के लिए एकमात्र गोल 9वें मिनट में कातिॅ सेल्वम ने किया

India Pakistan Hockey
X

हॉकी एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच

By

Amit Rajput

Updated: 23 May 2022 3:30 PM GMT

आज से इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हुए हाॅकी एशिया कप के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ। जहां दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हुआ। मुकाबले में भारत के लिए एकमात्र गोल 9वें मिनट में कातिॅ सेल्वम ने किया। जबकि विरोधी टीम पाकिस्तान के अंतिम मिनटों में अब्दुल राणा ने गोल किया। दोनों ही गोल पेनल्टी कॉर्नर की मदद से किए गए। अब भारत का अगला मुकाबला 24 मई जापान से होगा।

शुरू से ही हुआ जबरदस्त मुकाबला

दोनों ही टीमों के बीच गेंद और हाॅकी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जहां पाकिस्तान को तीसरे ही मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन वह गोल नहीं कर सके। कुछ सेकंड बाद भारत ने भी जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन नीलम संजीप सेस के शॉट को पाकिस्तानी गोलकीपर अकमल हुसैन ने बचा लिया। भारत ने पाकिस्तानी डिफेंस पर लगातार दबाव बनाये रखा और पहले क्वार्टर में दो और पेनल्टी कॉर्नर बनाये। कार्ति ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल नौवें मिनट में किया। इस बीच पाकिस्तान को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सफलता नहीं मिली।

दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने तेज किया आक्रमण

दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने आक्रामक हॉकी खेली और तीसरा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन रिजवान अली का शॉट बाहर निकल गया। इसके कुछ मिनट बाद भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने अब्दुल राणा का करीबी शॉट बचाया और रिबाउंड पर अफराज को भी गोल नहीं करने दिया। भारत के लिये भी राजभर और उत्तम सिंह ने मौके बनाये लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर हुसैन काफी मुस्तैद थे।

आखिरी मिनटों में पाक ने किया गोल

आखिरी मिनटों में भारतीय रक्षापंक्ति को एकाग्रता भंग होने का खामियाजा भुगतना पड़ा और पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। गोल लाइन पर यशदीप सिवाच ने बचाव किया लेकिन राणा ने रिबाउंड पर गोल करके पाकिस्तान को बराबरी दिला दी। और अंत में मैच निर्धारित समय के बाद 1-1 पर समाप्त हुआ।

वहीं दिन के अन्य मैचों में मलेशिया ने ओमान को 7-0 से, कोरिया ने बांग्लादेश को 6-1 से और जापान ने इंडोनेशिया को 9-0 से हराया।

Next Story
Share it