ताजा खबर
ओडिशा में ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से पहले, पुरुष और महिला हॉकी टीम टूर मैचों के लिए रवाना
रविवार की शाम को महिला और पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम के लिए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से रवाना हुए| पुरुष टीम जहाँ विश्व नंबर 2 बेल्जियम से 3 मैच खेलेगी तो वहीं स्पेन के साथ (विश्व नंबर 8 ) भी पुरुष टीम इंडिया 2 मैच खेलेगी| यानि कुल 5 मैचों के साथ वे आने वाले ओलंपिक्स क्वालफिकेशन के पहले पूरी तैयारी करेंगे| यह मैच 26 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक चलेंगे|
वहीं महिलाओं के लिए यह 27 सितम्बर से शुरू होने वाला टूर मार्लो, इंग्लैंड में ग्रेट ब्रिटेन के साथ होगा जो हमारे साथ पांच मैच खेलेंगी| भारतीय महिला टीम जहाँ आठवें स्थान पर है, तो इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान के साथ हम से मज़बूत है|
पुरुष अपना पहला मैच बेल्जियम के साथ गुरूवार को शाम 4 :30 में शुरू करेंगे| जिसके बाद वह स्पेन के साथ 28 और 29 सितम्बर को भिड़ेंगे| इसके बाद, 1 और 3 ऑक्टूबर को भी भारत की टीम विश्व नंबर 2 से भिड़ेगी|
मनप्रीत सिंह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह हमारे लिए बढ़िया अवसर है कि हमें यूरोपियन और वर्ल्ड कप की विजेता टीम, बेल्जियम, के साथ खेलने का मौका मिलेगा| हमारी टीम में कुछ अनुभवी खिलाडियों की वापसी हुई है तो स्पेन के साथ खेलते हुए हमें अलग अलग कॉम्बिनेशंस को ट्राई करने का मौका मिलेगा|
इसके अलावा, महिलाओं में रानी रामपाल भी अपनी टीम को लेकर काफी कॉंफिडेंट नज़र आई| उन्होंने एक बयान में कहा, "हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो काफी समय से एक साथ खेल रही हैं| हमने पिछले कुछ दिनों में, बेंगलुरु में नेशनल कैंप के दौरान, कुछ ऐसे पॉइंट्स पर फोकस किया है जो हमारे खेल को और बेहतर बनाने में असरदार रहेंगे| हमारे लिए यह इसलिए भी लाभदायक है क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन की टीम का खेलने का स्टाइल, अमेरिका की टीम से काफी मिलता जुलता है जिनके साथ हम ओलिंपिक क्वालिफिकेशन मैच में खेलेंगे|