हॉकी
भारतीय हॉकी कोचों का बयान , नयी ओलंपिक तारीखों से रणनीति बनाने में मिलेगी मदद
भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखों से अगले 15 महीने के लिये तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किये गए टोक्यो ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला किया है ।
ग्राहम रीड ने कहा , ''यह अच्छी बात है कि हमें टोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखें पता चल गई। इससे हम अगले साल जुलाई के लिये रणनीति बना सकेंगे। इस बीच मौजूदा कठिन दौर से निकलकर जल्दी अभ्यास के लिये मैदान पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं ।''
दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,''अब हम नयी तारीखों के मुताबिक तैयारी कर सकेंगे । हम सभी एक ही परिसर में है और इस कठिन दौर में एक दूसरे के लिये उपलब्ध है। '' आपको बता दें भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में है।
इससे पहले रीड ने कहा था, ''यह बहुत निराशाजनक है कि ओलंपिक 2020 में नहीं होगा, लेकिन वर्तमान में दुनिया के सामने आयी अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए यह पूरी तरह से समझा जा सकता है जो अपेक्षित है।'' उन्होंने कहा, ''मैं उन सभी एथलीटों के लिए खेद महसूस करता हूं जिन्होंने इसके लिए अपने जीवन के अंतिम चार साल समर्पित किए हैं। हालांकि रद्द करने के बजाय इसका स्थगन उन्हें इस कठिन दौर में प्रेरणा देगा।'' पुरुष टीम के कोच ने कहा, ''हमारे लिए इस स्थिति में सकारात्मक यह है कि हमारे पास युवा टीम के साथ काम करने के लिए एक और वर्ष है। हम भाग्यशाली हैं कि साइ ने हमें एक सुरक्षित वातावरण प्रदान किया है और हम अभ्यास जारी रख सकते हैं।''