ताजा खबर
अक्टूबर- नवम्बर में होने वाला ड्रा होगा टोक्यो 2020 की ओर आखिरी पड़ाव
सोमवार को अंतराष्ट्रीय हॉकी समिति ओलिंपिक क्वॉलिफिएर्स का निर्णय करने के आखिरी चरण में पहुंच जाएगी| अक्टूबर और नवम्बर में होने वाले पुरुष और महिलाओं के क्वॉलिफिएर्स की ड्रा लिस्ट आ जाएगी| FIH की जारी की गई ताज़ा रैंकिंग के अनुसार पुरषों की टीम जहाँ अपने निर्धारित पांचवें स्थान पर है तो वहीं महिलाओं की टीम ने रैंकिंग में बेहतरी करते हुए नौवें स्थान में जगह बना ली है|
क्वालिफिकेशन में कुल टॉप 14 टीम रहेंगी जो अक्टूबर से नवम्बर तक में सात मैचेस खेलेंगी| 2016 के रियो ओलंपिक्स के लिए हॉकी वर्ल्ड लीग टूर्नामेंट ने यह तय किया था कि कौन कौन सी टीम ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी पर FIH सीरीज के आ जाने से, इस बार फॉर्मेट बदल गया है| हालांकि कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट जीतने वाली टीम और होस्ट का कोटा अभी भी सुनिक्षित है|
2018 में एशियाई खेलों में जीत दर्ज करने के कारण, जापान का होस्ट कोटा का एक स्थान बच रहा था जिसके कारण कुल 13 टीम भाग ले सकती थी| पर अब एक और टीम हिस्सा ले पाएगी, जिसका रैंक, FIH के अनुसार, बाकी के 13 टीमों के आलावा, सबसे बेहतर हो|
FIH के क्वालिफिकेशन प्रोसेस के अनुसार, टॉप 3 टीमों का मुकाबला आखिरी यानी 12 ,13 और 14 स्थान की टीमों के साथ होगा और 4th, 5th, 6th और 7th नंबर की टीम की टक्कर 8th, 9th,10thऔर 11th स्थान की टीमों के साथ होगी| वहीं महिलाओं की टीम के लिए भी मुकाबला कठिन रहेगा जहाँ वह दक्षिण कोरिया, अमेरिका,कनाडा या फिर बेल्जियम की टीम से भीड़ सकती हैं|
पुरषों की टीम पॉट 1 में है और उसकी टक्कर पाकिस्तान, रूस या ऑस्ट्रिया के साथ हो सकती है जो पॉट 4 में हैं| अगर पाकिस्तान और भारत में यह टक्कर होना निश्चित हुआ तो यह दोनों देशों के खेल प्रेमियों के लिए बाद रोमांचक मुकाबला रहेगा|