Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

टोक्यो टेस्ट इवेंट में जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम के ये 33 खिलाड़ी बेल्जियम टूर की करेंगे तैयारी

टोक्यो टेस्ट इवेंट में जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम के ये 33 खिलाड़ी बेल्जियम टूर की करेंगे तैयारी
X
By

P. Divya Rao

Published: 1 Sep 2019 8:55 AM GMT

शनिवार को हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु में होने वाले कैंप के लिए एक 33 खिलाडियों की लिस्ट जारी की है जो बेल्जियम टूर और ओलम्पिक क्वॉलिफाइयर्स के लिए ट्रेनिंग करेंगे जो 2 सितम्बर से शुरू हो कर तीन हफ्ते तक चलेगी, इस कैंप में ग्राहम रेड कोच रहेंगे|

https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1167387513545089024?s=20

भारतीय टीम की टेस्ट इवेंट में जीत के बाद यही कोशिश रहेगी कि वह अपने प्रदर्शन के साथ कंसिस्टेंट रहें ओर किसी भी तरह की चोट से बचें रहें|
रेड ने एक अंग्रेज़ी अख़बार को दिए बयान में कहा, "हमे टीम के लिए एक अच्छा मोमेंटम बनाने की ज़रूरत है ओर इस बार जब टीम बेंगलुरु आएगी तो हम कोशिश करेंगे की हर एक विभाग में अच्छा कर पाएं| इस कैंप में सबसे महत्वपूर्ण रहेगा कि हम एक दूसरे की गेम को बेहतर करें, डिफेंस पर काम करें ओर अच्छे अवसर पैदा करें जो हमारी टीम के लिए असरदार हो| हम सितम्बर के आखिर में बेल्जियम टूर के लिए यूरोप जाएगें जहाँ हम वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर्स के साथ भिड़ेंगे जो हमारे लिए भी एक अच्छा प्लेटफार्म जोगा|"

बेंगलुरु में कैंप ट्रैनिंग के लिए जिन खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है वह हैं-

गोलकीपर्स - पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा ओर कृष्ण बहादुर पाठक

डिफेंडर्स- हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकर,सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार,रुपिंदर पल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खडांगबम, नीलम संजीप, जरमनप्रीत सिंह ओर डिस्पान तिर्की|

मिडफ़ील्डर्स- मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकांता शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार टोपनो, सय्यद नियाज़ रहीम ओर राज कुमार पाल|

फॉरवर्ड्स- मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानन्द लाकर, गुरसाहिबजीत जीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, एसव वी
सुनील, गुरजंट सिंह, रमनदीप सिंह, शमशेर सिंह ओर ललित कुमार उपाध्याय|

ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिला हॉकी टीम ने भी जीत दर्ज की थी| महिलाओं की टीम जो जो फ़िलहाल में विश्व में दसवें स्थान पर है, उसने जापान की टीम को हरा कर यह इवेंट जीत लिया| महिलाओं की यह टीम भी कंसिस्टेंसी बनाये रखने में अपना ध्यान लगाएगी और कोशिश करेगी कि यह फ़ॉर्म बरक़रार रहे|

यह टीम की ट्रेनिंग बेंगलुरु कैंप में 2 सितम्बर से शुरू हो जाएगी और बेल्जियम टूर में पता चलेगा कि टीम ओलंपिक्स के लिए कितनी तैयार है|

गोलकीपर्स- सविता, रजनी एटिमरपु, बिच्छू देवी खरीबाम

डिफेंडर्स- दीप रेस एक्का, रीना खोक्कर, सुमन देवी थोउदम, सुनीता लकरा, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, महिमा चौधरी, निशा

मिडफ़ील्डर्स- निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लीलमा मिंज, सुशीला चानू, चेतना, रीत, करिश्मा यादव, सोनिका और नमिता टोप्पो

फॉरवर्ड्स- रानी रामपाल, लॉरेसियामि, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मीला देवी, उदिता, प्रियंका वानखड़े

Next Story
Share it