Begin typing your search above and press return to search.

हॉकी

COVID-19: एक ही शहर में होने के बावजूद अपने परिवार से दूर हैं एसवी सुनील

COVID-19: एक ही शहर में होने के बावजूद अपने परिवार से दूर हैं एसवी सुनील
X
By

Press Trust of India

Updated: 13 April 2022 7:32 PM GMT

भारतीय हाकी टीम के फारवर्ड एसवी सुनील की पत्नी और एक साल की बेटी उनके ट्रेनिंग सेंटर से ज्यादा दूर नहीं हैं लेकिन कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए वह घर जाने से बच रहे हैं। सुनील की पत्नी निशा और एक साल की बेटी शानविता बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर से महज 20 किलोमीटर दूरी पर हैं। इस वायरस से बचने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय हाकी टीम ट्रेनिंग कर रही है।

सुनील ने कहा, ''यहां शिविर में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ होना पसंद करते और यहां तक कि मेरा परिवार भी यहां से ज्यादा दूर नहीं ठहरा है। मेरी पत्नी और मैंने फैसला किया कि हम जहां हैं, वहीं रहेंगे और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि यही हमारे परिवार के हित में होगा। '' उन्होंने कहा, ''मुझे भी अपनी पत्नी और बेटी की कमी खलती है लेकिन ये मुश्किल परिस्थितियां हैं और हमें ऐसा करके फायदा ही होगा और हमें सांमजस्य बिठाना जारी रखना होगा। '' सुनील ने कहा, ''हम सभी लॉकडाउन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे और इस महामारी से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जो नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए यह ठीक है। हम यहां पिछले डेढ़ महीने सें हैं और मुझे लगता है कि साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ ज्यादा समय बिताने से हम एक दूसरे से काफी घुल मिल गये हैं। ''

COVID-19: हॉकी इंडिया ने ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख का दान किया

Next Story
Share it