Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने 60 जूनियर खिलाड़ियों के नाम घोषित किए

राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने 60 जूनियर खिलाड़ियों के नाम घोषित किए
X
By

Deepak Mishra

Published: 11 March 2019 10:16 AM GMT
हॉकी इंडिया ने रविवार को जूनियर राष्ट्रीय टीम के कोचिंग शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की। 21 दिनों का यह शिविर 11 से 31 मार्च तक बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में आयोजित होगा। 21 दिवसीय फिटनेस और रूटीन प्रशिक्षण शिविर का समापन 31 मार्च को होगा। राष्ट्रीय शिविर में कुल छह गोलकीपर, 15 डिफेंडर, 18 मिडफील्डर्स और 21 फॉरवर्ड खिलाड़ियों को बुलाया गया है। शिविर को लेकर हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि यह इस वर्ष का हमारा पहला शिविर है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ प्रतिभाओं के सर्वोत्तम संभावित पूल पर एक नज़र डाल सकें। हमें विश्वास है कि यह राष्ट्रीय शिविर अत्यधिक 
प्रतिस्पर्धा
से भरा होने वाला है क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने अपने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है। जूनियर पूरूष राष्ट्रीय शिविर की सूची- गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, आकाशदीप सिंह, अनंत विश्वकर्मा, राकेश दहिया, साहिल कुमार। डिफेंडर : मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, सुमन बेक, प्रताप लाकड़ा, संजय, दिनचंद्र सिंह मोइरंगथेम, लुगुन सिरिल, मासूम मुंडा, राजिंदर सिंह, प्रिंसपाल सिंह, एच. त्रिशूल गणपति, पंकज, शारदा नंद तिवारी, आकाशदीप सिंह, मोईन अली। मिडफील्डर्स : विशाल अंतिल, यशदीप सिवाच, विष्णु कांत सिंह, रविचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नीरज कुमार वारिबम, अक्षय अवस्थी, गोपी कुमार सोनकर, ग्रेगरी एक्स, जसविंदर सिंह, राहुल कुमार, गीत सिंह ठाकुर, सुखमन सिंह, मनीष यादव, नवीन कुजूर, पिंकल बराला, सूर्या एमएम, सुंदरराम राजावत, विनीत। फारवर्ड : गुरसाहिबजीत सिंह, मनिंदर सिंह, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमको, राहुल कुमार राजभर, दिलप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह, अमनदीप सिंह, शिवम आनंद, प्रभजोत सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, गुरवीर सिंह, किशन कनौजिया, राहुल, पूवन्ना सी बी, वेंकटेश केनेखे, उत्तम सिंह, अंकित पाल, सुनीत लकड़ा, के तिरस, एस कार्थी।
Next Story
Share it