हैंडबॉल
राजस्थान की टीम ने जीता राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब
फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पिछले साल की विजेता टीम सर्विसेज को 37-34 गोल से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को खेले गए 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पिछले साल की विजेता टीम सर्विसेज को 37-34 गोल से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया, जहां दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर हुई। राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और विरोधी टीम पर भारी पड़ी। दोनों ही टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे, जिसके चलते फाइनल में एक-एक गोल के लिए कड़ा मुकाबला हुआ।
राजस्थान ने मध्यांतर तक 17-16 तक बढ़त बना ली। मध्यांतर में एक गोल से पिछड़ी सर्विसेज की टीम ने मध्यांतर के बाद वापसी की कोशिश की लेकिन राजस्थान ने तेज खेल के सहारे 37-34 से फाइनल जीतते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।
विजेता टीम की ओर से भूषण ने सबसे ज्यादा 11 गोल दागे।उनका साथ देते हुए विक्की ने सात गोल किए। अनिल खुदिया व भोलू को 6-6 गोल, जबकि सुखी को चार गोल दागने में सफलता मिली।
रेलवे व चंडीगढ़ ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया। सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सर्विसेज और राजस्थान ने जीत से फाइनल में जगह बनाई थी।