Begin typing your search above and press return to search.

हैंडबॉल

जूनियर महिला हैंडबॉल टीम को स्वर्ण पदक के साथ मिला आईएचएफ ट्राफी कांटिनेंटल फेज का टिकट

यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि भारत हैंडबॉल में लगातार दमदार प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है

Indian Junior Women Handball Team
X

भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम

By

Bikash Chand Katoch

Published: 20 May 2023 10:26 AM GMT

भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के ढाका में 13 से 17 मई तक आयोजित आईएचएफ ट्राफी महिला यूथ व जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में मेजबान बांग्लादेश को 48-17 गोल से हराकर स्वर्ण पदक जीतते हुए खिताब पर कब्जा बरकरार रखा।

इस सफलता के साथ भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम ने आगामी महिला आईएचएफ ट्राफी एशिया कांटिनेंटल फेज चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। दूसरी ओर भारत की यूथ महिला टीम इस चैंपियनशिप में उपविजेता रही।

भारतीय जूनियर महिला टीम से खेलते हुए उत्तर प्रदेश की आराधना त्रिपाठी व समृद्धि सिंह सहित भारतीय यूथ महिला टीम से शिवानी भारती ने खेलते हुए उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम की सफलता पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि भारत हैंडबॉल में लगातार दमदार प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है।

इस चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग के फाइनल में भारतीय लड़कियो ने बांग्लादेश को 48-17 गोल से हराया। भारत की ओर से गुलशन शर्मा ने सर्वाधिक 12 गोल व गरिमा ने ने 10 गोल दागने में सफलता हासिल की। समृद्धि सिंह ने 6, संजना कुमारी व बबिता शर्मा ने 4-4 जबकि कृतिका ठाकुर, प्रीति, प्रिया ने 3-3 एवं आराधना त्रिपाठी ने दो गोल दागे। भारतीय टीम हॉफ टाइम तक 22-05 गोल से आगे थी। बांग्लादेश से संजीदा अख्तर ने 7, श्यामोली मिंग ने पांच गोल किये।

दूसरी ओर यूथ चैंपियनशिप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 46-43 गोल से हराया। भारतीय लड़कियों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और हॉफ टाइम तक दोनों ही टीमें 20-20 से बराबरी पर थी लेकिन दूसरे हॉफ में भारतीय लड़कियां पिछड़ गई। बांग्लादेश से एम.अख्तरनंजना ने 20, रूना लायला ने 19 और मारिफ ने 15 गोल दागने में सफलता हासिल की। भारत की ओर से खुशी ने सर्वाधिक 20 गोल दागे। रेणुका ने 16 गोल किए। काफी ने 6, टीना ने 3 जबकि स्वाति, प्रदन्या व अनिका ने दो-दो गोल किए।

Next Story
Share it