हैंडबॉल
भारत बना एएचएफ महिला प्रेसिडेंट कप चैंपियन, जीत में चमकीं हिमाचल प्रदेश की बेटियां
भारतीय टीम सभी छह मैच जीत कर अंक तालिक में पहले स्थान पर रही
भारतीय टीम ने ओमान में चल रहे एएचएफ वरिष्ठ महिला प्रेजिडेंट हैंडबाल कप जीत लिया है। भारतीय टीम सभी छह मैच जीत कर अंक तालिक में पहले स्थान पर रही, जिसके आधार पर भारतीय टीम ने इस खिताब को जीता। चार टीमों का टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला गया था जिसमें भारत ने सभी टीमों - जॉर्डन, इराक और कुवैत को दो बार हराया था। जॉर्डन दूसरे स्थान पर रहा, उसके बाद क्रमशः इराक और कुवैत रहे।
भारतीय टीम की इस जीत में हिमाचल की खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
भारतीय टीम में शामिल हिमाचल की निधि शर्मा को मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप का खिताब दिया गया। प्रदेश की ही प्रियंका ठाकुर ने सर्वश्रेष्ठ राइट विंगर पुरस्कार जीता। दीक्षा ठाकुर ने चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता।
प्रतियोगिता के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने मेजबान जॉर्डन को 28-21 से हराया। इसमें हिमाचल की निधि ने दो, प्रियंका ठाकुर ने आठ, शालिनी ठाकुर ने छह, भावना ने पांच और मिताली शर्मा ने सात गोल किए। बता दें कि भारतीय टीम में हिमाचल की 11 खिलाड़ी शामिल थीं।
यह सभी खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में बारीकियां सीखती हैं। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने टीम के हेड डेलीगेट डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, चीफ कोच सचिन चौधरी, सहायक कोच तोहिद, प्रियदीप, मैनेजर परमिंदर सिंह, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका और कोच स्नेहलता को जीत पर बधाई दी है।