Begin typing your search above and press return to search.

हैंडबॉल

आर्यावर्त अकादमी ने जीती राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश व राजस्थान को संयुक्त कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

आर्यावर्त अकादमी ने जीती राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 28 March 2023 8:48 AM GMT

आर्यावर्त अकादमी (हिमाचल प्रदेश) की टीम ने रविवार को 45वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में हरियाणा को एक रोमांचक मुकाबले में 25-22 गोल से हराकर ख़िताब जीता।

बरेली में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम को राजस्थान के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। यूपी की टीम हरियाणा से 41-35 गोल से हार गयी। मैच में मेजबान टीम ने भरपूर कोशिश की लेकिन जीत नहीं हासिल कर सकी। दूसरे सेमीफाइनल में आर्यावर्त अकादमी ने राजस्थान को एकतरफा 32-9 से मात दी। इसके चलते उत्तर प्रदेश व राजस्थान को संयुक्त कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

बरेली के फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में गत 22 से 26 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा.अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडेय (उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव) ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

Next Story
Share it